हल्दी की रस्म में मातम : हृदय विदारक घटना, कुएं में गिरने से 9 लड़कियां व 2 महिलाओं की मौत
एक दर्जन से अधिक महिलाओं के घायल होने की सूचना
कुशीनगर ।। जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में बुधवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक परिवार में हल्दी की रस्म के अंतर्गत कुएं पर मटकोड के उत्सव में डांस चल रहा था। इस दौरान कुछ महिलाएं व बच्चे कुएं के उपर लगे स्लेव पर खड़े हो गए। इसी बीच स्लेव टूट जाने से उसपर खड़े सभी लोग कुएं में गिर गए।
सूचना पर पहुंची मुकामी थाने की पुलिस सहित कई थाने की फोर्स रेश्क्यू आपरेशन कर रही है। 9 लड़कियों और 2 महिलाओं के मरने की खबर है तथा बहुत से लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
दर्दनाक घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अफसर पहुंच गये है । बता दे कि कुछ वर्ष पूर्व भी मांगलिक कार्यक्रम में आधा दर्जन लोगों की मौत इसी कुएं पर हुई थी ।