Breaking News

बलिया स्वास्थ्य विभाग ने लगाई लम्बी छलांग, प्रथम डोज में हासिल की 26 वी रैंक

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। का चुप साधि रहा बलवाना, की कहावत बलिया के स्वास्थ्य विभाग पर सटीक बैठ रही है । जो स्वास्थ्य विभाग एक माह पूर्व 75 वे स्थान पर था, उसको जब उसके बल की याद दिलाई गई तो वह आज वह प्रथम डोज के मामले में प्रदेश में 26 वे स्थान पर आ गया है । इसके लिये मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडेय का निर्देशन व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके तिवारी के नेतृत्व में लगी टीकाकरण करने वाली टीम को जाता है । साथ ही टीकाकरण के बाद कम्प्यूटर के माध्यम से प्रदेश मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने में सुबह 8 बजे से लेकर रात को 10-11 बजे तक कार्य करने वाली विकास भवन में संचालित आइसीसीसी के प्रभारी प्रवीण वर्मा सीडीओ व इसके नोडल डॉ सिद्धार्थमणि दुबे की भी भूमिका महत्वपूर्व है ।



बता दे कि 3 फरवरी को हुए टीकाकरण के बाद जारी सूची में 18 साल से अधिक उम्र के 2401954 लोगो को बलिया में पहली डोज लग चुकी है जो लक्ष्य के सापेक्ष 99.18 प्रतिशत है और इस आधार पर बलिया को पूरे प्रदेश में 26 वा स्थान प्राप्त हुआ है । इसी ग्रुप के 1555486 लोगो को सेकंड डोज लगाया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 64.23 प्रतिशत है ।

15 साल से 17 साल के युवाओं को जनपद में 159998 पहली डोज लगायी जा चुकी है जो लक्ष्य का 70.41 प्रतिशत है । इस वर्ग में बलिया को 33 वे स्थान पर रखा गया है । इसी वर्ग के 7551 युवाओं को सेकंड डोज भी लगायी जा चुकी है , जो लक्ष्य का 3.32 प्रतिशत है ।

60 साल से ऊपर के 336337 वरिष्ठ नागरिकों को जनपद में पहली डोज लगायी जा चुकी है , जो लक्ष्य का 109 प्रतिशत है । वही इसी वर्ग के 255742 लोगो को सेकंड डोज लगायी जा चुकी है जो लक्ष्य का 83.2 प्रतिशत है ।