Breaking News

6 फरवरी सीधे समितियों व प्राइवेट लाइसेंसियों को मिलेगी 3200 मैट्रिक टन और इफको यूरिया

 



बलिया।। जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप कृषकों को समय से कृषि  इनपुट निर्धारित दर पर प्राप्त कराया जाना है । जनपद में यूरिया का माह मार्च तक का लक्ष्य 54000 मेट्रिक टन है । 31 जनवरी तक यूरिया वितरण का लक्ष्य 43675 मेट्रिक टन था जिसके सापेक्ष अब तक की उपलब्धता 44094 मेट्रिक टन है । जिसे समितियों एवं उर्वरक की प्राइवेट लाइसेंसी दुकानों के माध्यम से वितरित कराया जा रहा है । कृषको की मांग को दृष्टिगत रखते हुए 31 जनवरी को काकीनाडा पोर्ट से 3200 मेट्रिक टन यूरिया जनपद को और प्राप्त हुई थी जो कि 5 फरवरी को फेफना रेक पॉइंट पर लगेगी एवं 6 फरवरी को रेक से सीधे समितियों पर  भेजा जाएगा । 



किसान भाई अपनी आवश्यकतानुरूप खतौनी के आधार पर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं । यदि कहीं पर उर्वरक मूल्य एवं उपलब्धता संबंधित कोई समस्या आती है तो उर्वरक कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 7839882474 पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है । पूर्व में उर्वरक संबंधित अनियमितता बरतने पर एक FIR भी दर्ज कराई गई है । जो भी विक्रेता उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतेगा एवं ओवर रेटिंग करते पाया जाएगा , उसका उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुए उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी ।