Breaking News

बड़ा सवाल : सामूहिक दुष्कर्म की घटना को मारपीट दर्शा कर किसको बचा रही है बलिया पुलिस

 


बृजेश कुमार सिंह

भीमपुरा बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी  के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस का बयान क्षेत्रीय जनो के गले नहीं उतर रहा । पुलिस का कहना है कि दो युवकों ने उसके साथ पहले दुष्कर्म किया था जिसमे कल रात घटनास्थल पर केवल मारपीट हुई है। जबकि आज युवती का कहना था कि अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे और शनिवार की रात में तीन युवकों ने दुष्कर्म किया है।

 सवाल 1-  क्या 50 लोगों के बीच दिए गए किशोरी के बयान झूठे है।

सवाल 2-  खेत मे बैठी किशोरी के पास उसके फूंके गए कपड़े और अंतःवस्त्र क्या संकेत कर रहे है।

सवाल 3- उसके शरीर और चेहरे पर खरोंच के निशान मारपीट के ही है। 

सवाल 4- किशोरी के साथ केवल मारपीट हुआ था तो उसके हाथ पैर बांधने का क्या मतलब था।

सवाल 5- मामला केवल मारपीट तक तो सुबह तक रुककर अपनी अस्मत की धज्जियां उड़ाने का क्या मतलब था।









ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन मे चल रहे है जिसका जबाब किशोरी और वो आरोपी ही दे सकते है। आखिर किन परिस्थियों में ग्रामीणों के बीच दिये गये पीड़िता के बयान और पुलिस को दी गयी तहरीर में विरोधाभास पैदा हो गया ,यह भी जांच की बिंदु तो हो ही गयी है ।

नीचे पीड़िता का बयान है ,सुनिये और फैसला कीजिये कि यह सामूहिक बलात्कार है या मारपीट --




यह अपर पुलिस अधीक्षक बलिया का बयान है