Breaking News

सहायक अध्यापिका ने की लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने की अपील

 



बलिया ।। मजबूत लोकतंत्र की यही पहचान है कि सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें । लोकतंत्र के इस महापर्व पर हम सबका दायित्व है कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी भूमिका तलाशें और इमानदारी से उसका निर्वहन करें। यह बातें मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिये  प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज जनपद बलिया की सहायक अध्यापिका कुमारी अंजली तोमर ने 3 मार्च 2022 को होने वाले मतदान के लिए अपील के माध्यम से की है ।

 साथ ही यह भी कहा है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान प्रतिशत 70 से 80 के बीच होना बहुत जरूरी है। इसके लिए हमें जाति, धर्म ,मजहब,लोभ , लिप्सा से परे होकर अपने मत का प्रयोग करना होगा । इसके लिये अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना होगा जिससे  सभी लोग अपने मत के अधिकार को समझें । आज मतदान के प्रति घटते हुए रुझान को देख कर ऐसा लग रहा है कि हम अपने भविष्य के लिए चिंतित नहीं है । इसलिए हमें  अपने भविष्य के लिए निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करना होगा, तभी हम अपने क्षेत्र प्रदेश व देश का विकास करा पायेंगे।