Breaking News

टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति पर बेरुआरबारी के एमओआईसी व एचईओ को डीएम ने किया सम्मानित

 



- जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बलिया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी ने कोविड टीकाकरण के मामले में लक्ष्य के मुकाबले शत-प्रतिशत प्रगति सबसे पहले प्राप्त करके दिखाया है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सिद्धि रंजन व एचईओ ब्रजेश पांडेय की सराहना करते हुए दोनों को प्रशस्ति पत्र भी दिया है। उन्होंने अन्य चिकित्सा अधिकारियों को सीख लेते हुए जल्द लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए हैं।









उल्लेखनीय है कि टीकाकरण की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा हो रही है। जिलाधिकारी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी ने बेरुआरबारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी सिद्धि रंजन व एचईओ ब्रजेश पांडेय को आमंत्रित किया और उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों की पीठ थपथपाते हुए आगे भी इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अभियान में योगदान देने की अपेक्षा की। इस मौके पर सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ डॉ नीरज पांडे, कंट्रोल रूम के कोऑर्डिनेटर ज्योति प्रकाश चौहान सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।