Breaking News

स्वास्थ्य विभाग : टीकाकरण के फर्जीवाड़े की कहानी आयी सामने,जाने कैसे

 

 


बलिया।। एक तरफ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग हो, पंचायती राज से सम्बंधित अधिकारी हो या ग्राम प्रधान हो, सबको इस अभियान के लिये प्रोत्साहित करके इस लक्ष्य तक पहुंचना चाहते है ,तो वही स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मी इसको कागजो में ही पूर्ण दिखाने के प्रयास में लगे दिख रहे है । यह प्रभारी महोदय के मातहतों द्वारा तब किया गया जब धीमी गति से टीकाकरण के मामले में इनका वेतन एक दिन का रोक दिया गया है ।



आज सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है जो खेजुरी क्षेत्र के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और पंदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मंजीत आनंद के बीच हुई वार्तालाप का है । इसमें मंडल उपाध्यक्ष साफ कह रहे है कि उनकी पत्नी का सेकंड डोज अभी लगा ही नही है तो टीकाकरण होने का मैसेज मोबाइल पर कैसे आया । सुनिये दोनों लोगो की बाते और निर्णय कीजिये कि ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिलाधिकारी की सोच और जनता के जान माल के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे है --