नगर पंचायत नगरा के अधिशासी अधिकारी की देखरेख में हुआ टीकाकरण
बलिया।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश के क्रम में बृहस्पतिवार को नगर पंचायत नगरा में कोविड-19 ओमीक्रोन को देखते हुए एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराया। कुछ लोगों ने अपना बूस्टर डोज भी लिया। जिन लोगों ने अपना पहला और दूसरा डोज नहीं लिया था उन लोगों ने भी अपना टीकाकरण कराया।
उक्त जानकारी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव ने दी। लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरुक भी किया जा रहा है ।टीकाकरण में भारी संख्या में लोग टीका लगवाने हेतु जुट रहे हैं। नगर पंचायत की टीम में वरिष्ठ लिपिक अत्ताउल्लाह खान, रवीश कुमार (टैक्स कलेक्टर), जितेंद्र कुमार सैनी, अंबिकेश कनौजिया, विजयशंकर यादव, राहुल यादव, दीपक पांडेय, नीरज चौहान, सचिन चौहान एवं कार्यालय के समस्त स्टाफगण मौजूद थे।