Breaking News

औषधि निरीक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई

 







बलिया ।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन  के द्वारा निवर्तमान औषधि निरीक्षक  मोहित कुमार दीप को विदाई समारोह के द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी । साथ ही इस अवसर पर नये औषधि निरीक्षक  श्रीधेश्वर शुक्ला का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा लोगो को कोरोना के वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूकता पैदा करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने निवर्तमान औषधि निरीक्षक को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।







 


समारोह मे बद्री यादव,राजेन्द्र राय,रमेश चन्द्र अग्रवाल,अनिल त्रिपाठी,अजीत जायसवाल, विशाल,राजेश,आनन्द,सन्तोष, संदीप,दिनेश,मुमताज,संजय दुबे,मनोज श्रीवास्तव,राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता आनन्द सिंह संचालन बब्बन यादव ने किया।