Breaking News

डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, पहले ही दिन लगाई प्रशासनिक अधिकारी की क्लास




बलिया: कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण किया। सभी अनुभाग के टेबलों पर गए और सम्बन्धित लिपिकों से उनके कार्य सम्बन्धी जरूरी पूछताछ की। कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई की कमी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी तिवारी की जमकर क्लास लगाई। चेतावनी दी कि साफ-सफाई और सभी फाइलों का रख-रखाव बेहतर होना चाहिए।









 लिपिकों से कहा कि आम जनता अगर किसी काम से आए तो उनका काम पूरी सहूलियत से होना चाहिए। जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम में जाकर अभिलेखों के रखरखाव को देखा। निरीक्षण के दौरान कुछ टेबल पर बिखरी फाइल देख सम्बन्धित लिपिक को चेतावनी दी। इस दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम राजेश कुमार, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, राहुल यादव आदि थे।