Breaking News

छट्ठू मय हुए बेल्थरारोड के भाजपाई,खुशी में एक दूसरे को खिलाई मिठाई




अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड बलिया ।। उगते सूरज को कैसे लोग सलाम करते है और ढलते को रात के अंधेरे में गुम होने के लिये छोड़ देते है,इसका नजारा बेल्थरारोड में देखने को मिला । जो कभी विधायक धनंजय कन्नौजिया की परछाई बनकर रहते थे,टिकट कटते ही नये नेता छट्ठू राम को बधाई देने पहुंच गये ।सूत्रों की माने तो सांसद रविन्द्र कुशवाहा से मतभेद धनंजय कन्नौजिया को भारी पड़ा है ।

 बता दे कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्तमान विधायक धनन्जय कनौजिया का टिकट काटते हुए  पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री छट्ठू राम को विधानसभा का अपना प्रत्याशी घोषित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी और प्रत्याशी छट्ठू राम को उनके आवास पर मिठाई  खिलाकर तथा बांटकर खुशी का इजहार किया। टिकट मिलने पर छट्ठू राम ने  सबसे पहले चौकिया मोड़ स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते है जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जनता ज्यादे मतों से जीताकर विधानसभा में भेजेगी ।कहा कि मैं जनता के मान और सम्मान को आंच नही आने नही दूँगा । साथ ही जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा। बेल्थरारोड का सर्वांगीण विकास होगा और योगी आदित्यनाथ जी पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे।





 इसके उपरांत छट्ठू राम ने पूरे नगर का  भ्रमण कर लोगो से आशीर्वाद मांगा और रेलवे चौराहा मानस मन्दिर, हल्दीरामपुर लालमणि ब्रह्म व सोनाडीह जाकर मां भगवती के दरबार मे माथा टेका। इस मौके पर नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, भाजपा नेता विनय सिंह, राजू सिंह,यतेन्द्र चौबे उर्फ गुड्डू, परमेश सिंह, भुवाल सिंह, प्रमोद सिंह, कैप्टन गुलाब मौर्य, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज मिश्र, सतीश गुप्ता , शशिप्रकाश चौरसिया,अजय सिंह, अर्जुन राजभर, रणजीत कुशवाहा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।