Breaking News

दोकटी पुलिस ने पकड़े तीन शातिर बदमाश,2 चोरों की मोटरसाइकिल और अवैध असलहे बरामद



बलिया ।।  पुलिस अधीक्षक  जनपद बलिया  राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध व आपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक  विजय त्रिपाठी के निर्देशन में व  क्षेत्राधिकारी बैरिया  के पर्यवेक्षण में गुरुवार 13.01.2022  को थाना दोकटी की टीम को 2 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 3 शातिर बदमाशो को असलहों संग गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है ।

थानाध्यक्ष दोकटी  दिनेश कुमार पाठक द्वारा गठित टीम के  उ0नि0  चक्रपाणि मिश्र प्रभारी चौकी लालगंज थाना दोकटी बलिया ,व उनके हमराहियो  द्वारा सेमरिया ढाला से आगे बरतर चौराहे के पास थाना दोकटी क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के क्रम मे संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग के दौरान  03 अन्तरजनपदीय वाहन  चोरो को चोरी की दो अदद मोटर साईकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया । जो चोरी की वाहनो का नम्बर प्लेट बदल कर बेचने की फिराक मे जा रहे थे । 









अभियुक्तगण को चेकिंग के दौरान वाहन को रोकने का इशारा किया गया तो अभियुक्तगण मुड़ कर भागने लगे जिसे पूर्ण शंका होने पर मौजूद पुलिसबल के सहयोग से पकड़ लिया गया अभियुक्तगण से नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) पवन कुमार पासवान पुत्र राजकुमार पासवान निवासी चांददियर थाना बैरिया बलिया (2) सोनू कुमार पासवान पुत्र सुग्रीव पासवान निवासी लक्ष्मण छपरा थाना दोकटी,बलिया  (3) इन्द्रजीत पासवान पुत्र हरिवंश प्रसाद निवासी सुकरौली थाना दोकटी,बलिया, बताये । जामा तलाशी से अभियुक्तगणो के कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिल , 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 05 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ ।

 बरामदशुदा दोनो मोटर साईकिलो पर लगे नम्बर प्लेट को चेक करते हुए वाहनो मे अंकित चेचिस नम्बरो से मिलान कर सत्यापन किया गया तो मोटर साईकिलो पर लगे रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेटो मे भिन्नता पायी गयी जो कि  फर्जी है जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्तगणो से  पूछने पर बताये कि दोनो मोटर साईकिलो को अलग अलग स्थानो से चोरी किया है तथा पकड़े न जाये इस लिए  हमलोग नम्बर प्लेट बदल कर बेचते हैं । अभियुक्तगणो के पास रखे अवैध असलहा, कारतूस व नाजायज चाकू के सम्बन्ध रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहे तथा दोनो मोटर साइकिलो से सम्बन्धित कोई प्रपत्र भी नही दिखा सके  ।

 उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/2022 धारा 41/411/467/468/471 भादवि0 बनाम (1) सोनू कुमार पासवान (2) पवन कुमार पासवान (3) इन्द्रजीत पासवान व मु0अ0सं0 14/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पवन कुमार पासवान व मु0अ0सं0 15/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू कुमार पासवान व  मु0अ0सं0 16/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू कुमार पासवान पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को मा0न्यायालय रवाना किया गया । 


                     बरामदगी

1. 02 अदद मोटरसाईकिल जिनका नम्बर प्लेट बदला गया है वाहन क्रमशः

(I) वाहन नम्बर WB 24 Z 7195 डिस्कवर 

(II) वाहन नम्बर UP 60 U 8736 सुपर स्पलेण्डर 

2. 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 

3. 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 

4. 01 अदद नाजायज चाकू 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. SO  दिनेश कुमार पाठक थाना दोकटी,बलिया 

2. SI  चक्रपाणि मिश्र प्रभारी चौकी लालगंज थाना दोकटी बलिया

3. कां0 अखिलेश कुमार वर्मा थाना दोकटी बलिया

4. कां0 हरिओम थाना दोकटी बलिया

5. कां0 सतेन्द्र कुमार थाना दोकटी बलिया