Breaking News

रे.सु.ब पोस्ट बलिया व चौकी रसड़ा के सदस्यों को कोविड-19 से बचाव के लिये रेड क्रॉस द्वारा दी गयी राहत सामग्री

 

                 


बलिया ।। कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए इंडियन रेड क्रास सोसायटी शाखा बलिया द्वारा रे.सु.ब पोस्ट बलिया व चौकी रसड़ा के 45  सदस्यों को मास्क एवं साबुन का वितरण निरीक्षक श्री ए के सिंह एवं जिला समन्वयक रेड क्रास शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। श्री ए के सिंह ने रेड क्रास सोसायटी की सराहना करते हुए कहा कि कोविड काल से ही रेड क्रास बलिया जनपद में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है, चाहे वो कोविड के दौरान जरुरतमंदों को राहत सामग्री वितरण की बात हो चाहे बाढ़ के समय बाढ़ राहत सामग्री वितरण हो, ठंढ़  में जरुरतमंदों में ऊनी वस्त्र कंबल वितरण की बात हो, या रक्त दान शिविर हो, हर सामाजिक क्षेत्र में रेड क्रास अपने वालंटियर्स के माध्यम से बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।




 मैं रेड क्रास के सभी वालंटियर्स, सदस्यों एवं कर्मचारियों को हृदय से धन्यवाद एवं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। रेड क्रास के सचिव डॉ पंकज ओझा ने कहा कि रेड क्रास आगे भी ऐसे प्रोग्राम लगातार करती रहेगी। संचालन रेड क्रास के जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। अंत में सभी आगंतुकों का आभार रेड क्रास के उप-सभापति विजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

      इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल से उप- निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार द्विवेदी, जयेंद्र कुमार मिश्र, सहायक उप- निरीक्षक रमेश चन्द सिंह, शशिकांत राय, ललन जी चौधरी, अनिल कुमार सिंह। रेड क्रास से उप- सभापति विजय कुमार शर्मा, सचिव डॉ पंकज ओझा, शशिकांत ओझा, विनय कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।