Breaking News

आईटीआई बलिया :जहां रात के अंधेरे में लड़के करते है कॉपियों का मूल्यांकन, देखे वीडियो



बलिया ।। एक तरफ सरकार परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिये तरह तरह की कोशिशें लगातार कर रही है , तो वही नकल के माध्यम से अयोग्य छात्रों को योग्य छात्रों से भी अधिक नम्बर दिलाने के लिये शिक्षा माफियाओं का रैकेट भी रोज नये नये तरीके नकल कराने का ढूंढ ले रहे है ।








यह जो वीडियो है ,यह आईटीआई रामपुर बलिया का है । परीक्षा देने के बाद छात्रों से लेकर जमा की गई कॉपियां जहां रखी गयी है , उस कक्ष में क्या हो रहा है,इस वीडियो में यही सबकुछ है । पन्ना लाल नामक एक कर्मचारी रात लगभग साढ़े सात बजे 5 छात्रों के साथ गोपनीय कक्ष में कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे है । जो छात्र मूल्यांकन कर रहे थे, उनमें से 3 मीडिया के कैमरे से5T तो बच कर भाग गये लेकिन दो की हरकतें कैमरे में कैद हो गयी।






अब जिला प्रशासन ही बता सकता है कि छात्रों की परीक्षा कीJ कॉपियों को रात के अंधेरे में अध्यापक की जगह छात्रों को मूल्यांकन करने का आदेश किसने दिया है ? अगर आदेश था तो मीडिया के कैमरा को देख कर भाग क्यो गये ?