Breaking News

पुरानी पेंशन के लिये डॉ रामाशीष सिंह की शहादत नही जाएगी व्यर्थ,अटेवा के सदस्यों ने शहादत दिवस पर लिया पुरानी पेंशन मिलने तक संघर्ष करने का संकल्प

 


बलिया ।। मंगलवार को अटेवा बलिया द्वारा कम्पनी बाग में श्रद्धांजलि सभा एवं पेंशन संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद डॉ रामाशीष सिंह को माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर अटेवा के साथियों ने संकल्प लिया कि हम सब मिलकर डॉ राम आशीष सिंह जी के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे और पुरानी पेंशन को बहाल कराने तक चैन से नही बैठेंगे। 

    श्रद्धांजलि सभा में अटेवा बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के न्यायिक युद्ध में 7 दिसंबर सन 2016 को लखनऊ के विधानसभा घेराव के दौरान डॉ रामाशीष सिंह जी ने अपनी जान की बाजी लगाकर संघर्ष करते वक्त पुलिस लाठीचार्ज में शहीद हो गए थे, जो हमारे लिए अत्यंत हृदय विदारक और असहनीय घड़ी थी। हम उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने देंगे... ।




     सभी साथियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात दो मिनट का मौन रखते हुए संकल्प लिया गया कि रामाशीष सिंह जी की सच्ची शहादत पुरानी पेंशन की बहाली ही है जिसके लिए हर अटेवीयन्स प्रतिबद्ध है। जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नही हो जाती तब तक हम सब संघर्ष करते रहेंगे। हम अपने संघर्षों के बल पर सरकारों को पुरानी पेंशन बहाल करने पर मजबूर कर देंगे। आज अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में अन्य संगठनों के समर्थन व सहयोग से पूरे देश में पुरानी पेंशन का आंदोलन एक निर्णायक दौर में पहुंच गया है, हर दिन कहीं न कहीं पुरानी पेंशन का आंदोलन देशभर में चलता रहता है। विभिन्न विधायकों, सांसदों आदि द्वारा पेंशन न लेने की घोषणाओं, पार्टियों के घोषणा पत्रों, विभिन्न समाचार चैनलों के डिबेट, विभिन्न विभागीय तथा सामाजिक संगठनों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन का समर्थन किया जा रहा है। निश्चित रूप से हमारी लड़ाई सही दिशा में है और हम पुरानी पेंशन बहाल करा कर ही दम लेंगे ।

    आज जिला मुख्यालय पर इस श्रद्धांजलि सभा में पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष का संकल्प लेने वालों में अटेवा मंडलाध्यक्ष आज़मगढ़ ओपी राय, जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, ऑडिटर संजय पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य विनय राय, सीनियर बेसिक संघ जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक संगठन जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, गड़वार ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, मंत्री सतीश सिंह, रसड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नू राम, बेलहरी ब्लॉक अध्यक्ष अजय चौबे, बाँसडीह ब्लॉक कोषाध्यक्ष संजय खरवार, देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, कृष्णानन्द पाण्डेय आदि साथियों के अलावा जिला महिला प्रभारी सरवत अफ़रोज़, बबिता सिंह आदि मातृ शक्तियां भी उपस्थित थी। इसके साथ ही सुदूर विभिन्न ब्लॉकों व विद्यालयों में भी यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। सीयर ब्लॉक में जिलामंत्री नन्दलाल शर्मा जी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लिया गया।