Breaking News

नगरा विकास खण्ड में 9 धान क्रय केंद्र : कही नमी तो कही बोरे का रोना रोकर क्रय प्रभावित




संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया ।विकास खण्ड क्षेत्र में धान क्रय हेतु कुल 9 केंद्र बनाए गए हैं।किसी पर एक पखवाड़े से तो कहीं आज क्रय शुरू हुआ है।कहीं धान में नमी तो कही बोरे की कमी का रोना जारी है।किसान परेशान होकर औने पौने दामों पर अपना धान बेचने पर मजबूर है।कहने को धान मिल हड़ताल पर है किन्तु बिचौलियों द्वारा धान खरीद को देखकर लगता है कि हड़ताल में साजिश की बू है।





               विकास खण्ड नगरा क्षेत्र में नगरा में दो के अलावे डिहवा,बरौली, कमरौली, मलप हरसेनपुर,खारी,खनवर,लहसनी में केंद्र बनाए गए हैं।विपणन केंद्र नगरा के प्रभारी दानिश खान ने बताया कि एक पखवाड़े के अंदर 4000 कुंतल खरीद हुई है।मानक के अनुसार खरीद जारी रहेगी।साधन सहकारी समिति मलप के प्रभारी हरिंदर सिंह बोरे की कमी बताया,कहे कि 500 कुंतल खरीदारी हो चुकी है।अभी हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं हुआ है।1500 बोरा मिला है।लहसनी के प्रभारी ने बताया कि 4000 कुंतल खरीद हो चुकी है।

वहीं साधन सहकारी समिति खारी के प्रभारी लाल बाबू ने बताया कि 1500 बोरा मिला है।आज से खरीदारी जारी है,125 कुंतल खरीद की गई है।डिहवा के प्रभारी का फोन घर पर कोई लड़का उठाया और बताया कि खेत मे गए हैं।अन्य केंद्रों के हालात भी बदतर हैं।धान खरीद हेतु केंद्रों के अधिकांश प्रभारी गम्भीर नहीं है ।कुछ केंद्रों पर खरीद कागजो पर हो रही है।किसानों को केंद्रों पर नमी आदि की कमियां बता कर लौटाया जा रहा।किसान भारी बरसात से परेशान है क्योंकि आज भी किसानों के खेत मे धान की फसल पानी के वजह से नहीं कटी है।