Breaking News

बलिया की बागी धरती पर पत्रकारों ने पत्रकार उत्पीड़न को लेकर फूंका क्रांति का बिगुल :2022 में महासंघ ने 22 राज्यों के गठन का लिया संकल्प , प्रस्ताव पारित

 




बलिया में देश भर के पत्रकारो का हुआ जमावड़ा

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 21 वे अधिवेशन में पत्रकारों साहित्यकारो व कलमकारों का हुआ सम्मान



बलिया।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 21 वे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन बागी बलिया की धरती पर सनबीम स्कूल बलिया में किया गया । इस सम्मेलन में कई प्रान्तों के प्रतिनिधि और यूपी के जनपदों से सैकड़ो की संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाशंकर ओझा ने बलिया की पवित्र व क्रांतिकारी मिट्टी को नमन करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता को बचाने के लिये मंगल पांडेय जैसा विद्रोह करने का जहां कलेजा होना चाहिये तो वही महर्षि भृगु जैसे शक्तिशाली के खिलाफ भी आक्रमण करने का (लेखनी के माध्यम से )हौसला की जरूरत है । प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाशंकर ओझा ने पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आह्वान किया  और कहा कि आप और आपकी  धरती तपस्वियों की है, लेकिन आपके आराध्य को हर जगह पूजा जाता है,बाबा भृगु की नगरी में मेरा दूसरी बार आना हुआ।इस पावन धरती का अपना  अलग ही महत्व है । कहा कि यह धरा जिसे चाहे  यहां से सर्वोच्च स्थान पर भेज कर देश को सदैव नई दिशा देने का काम करती है।चाहे जिस क्षेत्र में भी नजर डालें बलिया के लोग जहां होंगे उनकी अलग पहचान होगी। 
















स्थानीय सनबीम स्कूल के प्रांगण में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थानीय इकाई से २१वें राष्ट्रीय सम्मेलन में बलिया में देश भर के  पत्रकारो का  जमावडा  हुआ । राष्ट्रीय मुख्य महासचिव  मथुरा प्रसाद धुरिया ने महासंघ के इतिहास के सम्बंध में विस्तार से प्रकाश डाला । श्री धुरिया ने कहा कि बलिया की बागी धरती से आज पत्रकारो ने पत्रकारो के उत्पीड़न के खिलाफ   क्रांति का विगुल  फूंक दिया है ।  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने आने वाले   वर्ष  2022 में महासंघ  की इकाइयों का  22 राज्यो के गठन  का  संकल्प लिया है ।






































मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बलिया में सफल राष्ट्रीय सम्मेलन कराने के लिये बलिया जनपद की इकाई और आयोजक मधुसूदन सिंह, दिग्विजय सिंह,राणा प्रताप सिंह के साथ ही सभी लोगों को बधाई दी । डॉ उपाध्याय ने कहा कि संगठन में पदाधिकारी बन जाना बड़ी बात नही है,जिम्मेदारी को निभाना बड़ी बात होती है । कहा कि सभी लोग एकजुट होकर संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेना चाहिये ।राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय सम्बोधित करते हुए  देश के अन्य प्रदेशों में भी महासंघ के विस्तार पर बल दिया। 

दो चरणों में चले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पहले अन्य जनपदों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए दूसरे चरण में , सभी  अतिथियों  और  पत्रकारों  को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।






इन लोगो को किया गया सम्मानित

सम्मेलन में आये हुए सभी प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया । सम्मानित होने वालो में राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय,राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडेय,अमर नाथ झा (राष्ट्रीय प्रभारी पत्रकार प्रशिक्षण प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश पवन,डॉ विजय यादव संयुक्त प्रांतीय सचिव,प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल,रत्नेश कुमार शुक्ल प्रांतीय प्रतिनिधि,रामचंद्र राय प्रांतीय संरक्षक अजय पांडेय मंडल अध्यक्ष प्रयागराज, राकेश शुक्ल मंडल महासचिव,जिलाध्यक्ष जौनपुर माधवेन्द्र सिंह,जिला अध्यक्ष अम्बेडकर नगर ओंकारनाथ सिंह,जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी, जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर अनुराग द्विवेदी, जिला महासचिव सुल्तानपुर राकेश तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष प्रयागराज पंकज गुप्ता,जिला अध्यक्ष आजमगढ़ डॉ सदानंद मिश्र, झांसी मंडल अध्यक्ष केशव सिंह शिवहरे,डॉ राम लखन चौरसिया,प्रदीप कुमार सिंह,कृष्णावतार पटेल, अजय मिश्र, सूर्यकुमार मिश्र, पृथ्वीराज सिंह, रुद्रमणि दुबे, नागेश शुक्ल,सुनील राठौर,कृष्णमणि शुक्ल, मुहम्मद अनवर  मंडल उपाध्यक्ष अयोध्या,सुरेश चन्द्र पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष अंबेडकरनगर,विकास तिवारी जिला मीडिया प्रभारी अंबेडकरनगर,डाक्टर एसपी चक्रवर्ती उपाध्यक्ष आलापुर अंबेडकरनगर,प्रमुख रहे ।स्थानीय लोकगीत गायक कन्हैया हरिपुरी और इनकी टीम को सम्मानित किया गया ।पत्रकारों में विनय जी डीडी न्यूज,शशिकांत ओझा,वीरेंद्र मोहन तिवारी,पिंटू सिंह ,रीना साहनी,रब सिन्हा, दिनेश गुप्ता,संतोष द्विवेदी,पवन यादव, ओमप्रकाश राय,धनंजय सिंह, नरेंद्र मिश्र,मुशीर जैदी,पशुपतिनाथ, नरेंद्र मिश्र,एजाज अहमद,संदीप गुप्ता,विक्की,विवेक ,सुनील सेन दादा,कैलाश पति मिश्र,विपिन बिहारी मिश्र, राकेश पांडेय,सनबीम स्कूल प्रबंधन आदि को भी सम्मानित किया गया।

इन लोगो ने किया सम्मेलन को संबोधित

सम्मेलन को संबोधित करने वालो में राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडेय,अमर नाथ झा (राष्ट्रीय प्रभारी पत्रकार प्रशिक्षण प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश पवन,डॉ विजय यादव संयुक्त प्रांतीय सचिव,प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल,रत्नेश कुमार शुक्ल प्रांतीय प्रतिनिधि,रामचंद्र राय प्रांतीय संरक्षक,अजय पांडेय मंडल अध्यक्ष प्रयागराज, राकेश शुक्ल मंडल महासचिव,जिलाध्यक्ष जौनपुर माधवेन्द्र सिंह,जिला अध्यक्ष अम्बेडकर नगर ओंकारनाथ सिंह,जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी, जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर अनुराग द्विवेदी, जिला महासचिव सुल्तानपुर राकेश तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष प्रयागराज पंकज गुप्ता,जिला अध्यक्ष आजमगढ़ डॉ सदानंद मिश्र, झांसी मंडल अध्यक्ष केशव सिंह शिवहरे,डॉ राम लखन चौरसिया,प्रदीप कुमार सिंह,कृष्णावतार पटेल, अजय मिश्र, सूर्यकुमार मिश्र, पृथ्वीराज सिंह, रुद्रमणि दुबे, नागेश शुक्ल,सुनील राठौर,कृष्णमणि शुक्ल, मुहम्मद अनवर प्रमुख रहे ।

स्थानीय पत्रकारों में विनय जी डीडी न्यूज,शशिकांत ओझा,वीरेंद्र मोहन तिवारी,पिंटू सिंह आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया । सभा की अध्यक्षता मथुरा प्रसाद धुरिया ने और संचालन प्रथम सत्र का प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय व द्वितीय सत्र का संचालन आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, डॉ सुनील कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से किया । अतिथियों का स्वागत राणाप्रताप सिंह, रवि सिन्हा, दिनेश गुप्ता,प्रभात पांडेय,डॉ अजय पांडेय,ओम प्रकाश राय,भारत भूषण पांडेय,संतोष द्विवेदी ने किया । आभार प्रांतीय मुख्य महासचिव/आयोजक मधुसूदन सिंह ने व्यक्त किया । आयोजक मधुसूदन सिंह ने सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग देने के लिये सनबीम स्कूल प्रबंधन,रसड़ा विधायक श्री उमाशंकर सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार पाठक टून जी,जिला संरक्षक अशोक सिंह,श्रवण पांडेय वरिष्ठ पत्रकार का दिल की गहराइयों से स्वागत व आभार जताया।