Breaking News

251 वर वधुओ ने खायी एक साथ जीने मरने की कसमें,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुआ भव्य आयोजन



संतोष शर्मा

सिकंदरपुर, बलिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी पंदह, नवानगर और मनियर तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह बलिया भी उपस्थित उपस्थित रहे।  इसमें एक मुस्लिम जोड़ा तथा 250 हिंदू जोड़े शामिल हुए।सभी जोड़ों की शादी अपनी अपनी धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया।






इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने लोगों का अभिनंदन करते हुए नव विवाहित वर-वधुओं को शुभकामना दी। और कहा कि कन्या का विवाह कराने से बढ़कर अन्य कोई कार्य नहीं है। कहा कि आज जो जोड़े वैवाहिक जीवन में बंधकर सात फेरे लेकर एक दूजे के लिए शपथ लिए हैं वे हमेशा एक दूसरे का सम्मान करें। इस दौरान कन्या को अनुदान के रूप में 35 हजार रुपये खाते में ई-पेमेंट के माध्यम से भेजा गया। इसके साथ 10 हजार रुपये का सामान दिया जाता है। छह हजार रुपये साज सज्जा, खानपान आदि पर खर्च होता है।

 इस कार्यक्रम के दौरान हरिहर राजभर वरिष्ठ भाजपा नेता, सोभन राजभर मंडल अध्यक्ष नवानगर,आकाश तिवारी, विशाल राजभर, ओमप्रकाश यादव, राहुल गुप्ता, डॉ उमेश चंद्र,गणेश चंद सोनी, डॉ रविन्द्र वर्मा चेयरमैन, शशी दुबे, संजय जायसवाल, जय राम पांडे,मनीष सिंह गुड्डू ऊर्फ अखिलेश राय, विनय कुमार मिश्रा, रवी शंकर चौबे आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद राय ने किया तथा संचालन अजय राजभर ने किया।