Breaking News

पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी 10 लाख से अधिक की अंग्रेजी व देशी शराब,एक ही पिकअप से भेजी जा रही थी बिहार

 






रेवती बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में तथा  अपर पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना रेवती पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल बलिया की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी  सफलता मिली है । 

बता दे कि 23.10.2021 को थाना रेवती के प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह मय हमराह, उ.नि. अजय यादव, एसओजी प्रभारी  संजय सरोज व सर्विलांस सेल बलिया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दतहां बन्धे के पास से समय करीब 23.55 बजे एक पिकअप पर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब लादकर तस्करी हेतु बिहार ले जा रहे 01 अभियुक्त अखिलेश यादव उर्फ पिन्टू यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी ग्राम भोपालपुर थाना रेवती जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । 




नियमानुसार तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक पिकअप में 100 पेटी देशी शराब 180 ml की कुल 4800 शीशी तथा 50 पेटी मे 180 ml की कुल 2400 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुयी । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके दो अन्य साथी जो मो0साइकिल पर आगे-आगे चल रहे थें पुलिस को देखकर मो0साइकिल वहीं छोड़कर भाग गये व एक अन्य साथी जो पिकअप चालक के बगल में बैठा था अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पुलिस द्वारा उक्त मो0साइकिल को बरामद कर लिया गया है व फरार साथियों की तलाश की जा रही है ।


उक्त के सम्बन्ध में थाना रेवती पर कुल 04 अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।

*पंजीकृत अभियोगः-*

1. मु0अ0स0- 287/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना रेवती बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता

1. अखिलेश यादव उर्फ पिन्टू यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी ग्राम भोपालपुर थाना रेवती जनपद बलिया ।



फरार अभियुक्तों का विवरण

1. गौरव पाठक पुत्र अशोक पाठक  निवासी ग्राम डुमरिया थाना सहतवार बलिया ।

2. मुकेश यादव निवासी ग्राम सिसवन,सीवान बिहार ।

3. बडक गोड़ निवासी कस्बा रेवती थाना रेवती बलिया ।

बरामदगी का विवरण

1. कुल 150 पेटी अवैध देशी व अंग्रेजी शराब क्रमश: 100 पेटी अवैध देशी शराब 180 ML की कुल 4800 शीशी तथा 50 पेटी 180 ML की कुल 2400 शीशी अंग्रेजी शराब ( कुल शराब की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 04 हजार रु0  )

2. एक अदद टाटा पिकअप वाहन संख्या UP60 T-2168 ( अनुमानित कीमत लगभग 4.5 लाख )

3. एक अदद बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सुपर स्पेलण्डर ( अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार )

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. निरीक्षक  रामायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रेवती बलिया मय फोर्स  ।

2. उ0नि0  संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम बलिया ।

3. उ0नि0  अजय यादव थाना रेवती बलिया ।

4. का0 राकेश यादव एसओजी टीम बलिया ।

5. का0 विजय राय एसओजी टीम बलिया ।

6. का0 अनिल पटेल एसओजी टीम बलिया ।

7. का0 विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम बलिया ।

8. का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया ।

9. का0 धर्मेन्द्र सर्विलांस टीम बलिया ।