Breaking News

वन विभाग व पुलिस की उदासीनता से हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर








नरही (बलिया) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा फिरोज पुर के मौजा मुबारक पुर में हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर चल रही है। दौलतपुर पुर से फिरोज पुर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे बगीचे में तीन विशाल फलदार आम के पेड़ काट दिए गए हैं।



 एक तरफ सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए धुआंधार वृक्षारोपण करा रही है। वहीं लकड़ी माफिया स्थानीय पुलिस और वन विभाग के मिलीभगत से धुआंधार हरे पेड़ काट लें रहे हैं। इस संबंध में जानने की कोशिश की गई कि आखिर ये फलदार वृक्ष क्यों काटे गए तो काटने वाले गायब थे।




 मौके पर किसी के नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों फलदार वृक्ष थे। लड़की माफिया कटी हुई लकड़ी रात में लादकर ले जा रहे हैं। क्षेत्र में हरे व फलदार वृक्षो की कटाई हो रही है ,लेकिन न तो वन विभाग , न ही स्थानीय पुलिस इस पर रोक लगाती हुई दिख रही है । डीएफओ बलिया के मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया लेकिन हर बार नॉट रिचेवल का मैसेज सुनने को मिला ।