Breaking News

एक दिवसीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने बांधी शमां, केहू केतनो दुलारी माई ना होई-गीत ने दर्शकों की छलकाई आंखे

 










बलिया ।। गयात्री शक्ति पीठ बलिया में आयोजित कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अतुल शर्मा, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र बलिया, प्रसिद्ध लोकगीत गायक कन्हैया हरीपुरी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव द्वारा माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माला पहनाकर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।

 मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं में सांस्कृतिक विधाओं परम परंपरागत लोक संस्कृतियों के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने युवा कलाकारों को बदलते परिवेश के संदर्भ में तैयार करने पर बल देते हुए सांस्कृतिक प्रतियोग्यताओं मे  प्रतिभाग करने ग्रामीण क्षेत्रों से आई टीमों को प्रोत्साहन एवं आशीर्वाद वचन दिया गया । कार्यक्रम में मंच का संचालक इंटर कॉलेज परानपुर के वीरेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया।



 निर्णायक मंडल दल में प्रीति पांडे आयुष साहनी एवं अंशू उपाध्याय शामिल रही । पूनम पांडे एवं अरविंद यादव द्वारा प्रस्तुत धोबिया नृत्य बहुत ही सराहनीय  रहा।वही अनन्या पांडे द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य कहां गई लड़कियां हो... भी दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। अशोक साहनी द्वारा गाया गीत केहू केतनो दुलारी माई ना होई... से श्रोताओं की आंखें छलक गई ।गणेश यादव का एकल नृत्य, अरविंद व पूनम की जुगलबंदी एवं एकांकी भी दर्शकों द्वारा काफी सराही गई। 

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों का भी विशेष सहयोग रहा पुष्कर वितरण शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आचार्य पंडित श्री शिवानंद तिवारी जी द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव  ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।