चौकी इंचार्ज ने एटीएम, बैंक की चेकिंग के साथ वाहनों की भी की सघन चेकिंग,अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने वाले रहे निशाने पर
नीलेश दीपू
बिल्थरारोड बलिया ।। क्षेत्र में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए सोमवार को सीयर चौकी प्रभारी सूरज सिंह मय हमराही ने नगर स्थित बैंको व एटीएम का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने एसबीआई, बैंक आफ बड़ोदा, सेन्ट्रल बैंक सहित अन्य बैंक के अंदर व बाहर तथा एटीएम के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की ।
साथ ही अनावश्यक रूप से घूमने वालों से पूछताछ की तथा बिना लॉक किए गए खड़ी की गई गाड़ियों की भी चेकिंग की तथा वाहन स्वामियों से हमेशा मोटरसाइकिल को लॉक करके जाने की भी बात कही । इस दौरान उन्होंने बैंक के सीसीटीवी कैमरे को चेक करने के साथ- साथ ही वहां तैनात गार्ड को सुरक्षा के आवश्यक टिप्स दिया। इस अभियान में चौकी प्रभारी सूरज सिंह के साथ , हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण कुशवाहा कांस्टेबल राम प्रकाश यादव, प्रदीप मद्धेशिया ,प्रेम पटेल आदि मौजूद रहे।