गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह का आयोजन,चेयरमैन ने किया ध्वजारोहण
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड बलिया।। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न स्व0 लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त द्वारा झंडारोहण कर इनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय पर सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन गुप्त ने नगर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी सफाई कर्मियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर उनके आदर्शों पर चलने के लिए लोगो से आह्वाहन किया।
इस अवसर पर ईओ ब्रजेश गुप्ता, राममनोहर गांधी, सभासद पिक्की वर्मा, परवेज हमजा , कमलेश, मृत्युंजय गुप्ता, सुधीर मौर्य आदि सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी व सफाई कर्मी उपस्थित रहे।