Breaking News

नव भारत के शिल्पकार पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया हवन पूजन




बलिया ।। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के  जन्म दिवस के अवसर पर कुंवर सिंह चौराहा स्थित गायत्री मंदिर पर भाजपा जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू के नेतृत्व में पूरे विधि विधान के साथ हवन पूजन किया गया । जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कहा कि श्री मोदी जी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को वडनगर, मेहसाणा गुजरात में हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर हम उनके प्रारंभिक जीवन, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर, पुरस्कार और मान्यता, उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों आदि के बारे में पढ़ेंगे । नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए 30 मई, 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह प्रेरणादायक व्यक्तित्व है जो एक गरीबी से ग्रस्त चाय बेचने वाले लड़के से उन्मुख नेता के रूप में उभरे । कहा कि जिस तरह देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूरे विश्व मे सृजनात्मक शक्ति के सहारे पूजे जाते है ,ठीक उसी तरह पीएम मोदी भारत के उज्ज्वल भविष्य की रचना करने में दिन रात एक किये हुए है । श्री मोदी जी नव भारत के शिल्पी के रूप में उभरे है ।


नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में, एक निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने साबित किया है कि सफलता का जाति, पंथ या किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं होता । वह भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी माँ ने पद ग्रहण करते हुए भी जीवित हैं । लोकसभा में, वह वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और अपनी पार्टी के लिए एक रणनीतिकार के रूप में माने जाते हैं। 2014 से, वह भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं और इससे पहले उन्होंने 2001 से 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था। 2014 में प्रधानमंत्री और 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनना यह किसी करिश्मे से कम नहीं था वह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने देश की जनता से कहा कि मैं आपका चौकीदार हूं जिसे हम सभी देशवासी एक अच्छे प्रधान सेवक के रूप में जानते हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व मोदी जी के हाथ में है जो हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कार्यक्रम में मुख्य रूप से  - कमलेश सिंह , सौरभ सिंह रानू , आदर्श प्रताप सिंह, आलोक सिंह मोनू, अरविंद तिवारी, रितेश पांडे मोनू , बिजुल सिंह, राहुल राय, सूरत सिंह ,दीपक शर्मा, मनोज गुप्ता, गणेश गुप्ता , मोनू राय आदि प्रमुख रहे ।