Breaking News

पिछले 15 दिनों में 300 दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण व कृतिम अंग

 


6 ब्लॉकों में शिविर लगाकर हुआ वितरण, आगे भी जारी रहेगा चिन्हांकन

बलिया: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किया जाता है। दिव्यांग जनसशक्तिकरण  पिछले 15 दिनों में 300 दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिला है। इस योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्यांगजनों को 10 हजार रुपये तक के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण जैसे- ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, ब्लाइण्ड स्टिक आदि दिए जाते है। 


इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन की दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होना आवश्यक है, एवं आय प्रमाण पत्र, जो सांसद, विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त भी मान्य है। 


चिन्हांकन शिविरों में चिन्हित किये गये 300 दिव्यांगजनों को 2 से 13 सितम्बर के बीच विकास खण्ड सीयर, रसड़ा, बेरुआरबारी व हनुमानगंज में 50-50 गांधी इंटर कालेज में 50, विकास खण्ड बैरिया व मुरलीछपरा में 25 सहायक उपकरणों का वितरण शिविर के माध्यम से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।