Breaking News

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्याल परिसर संकाय के तीन शिक्षक सम्मानित

 





बलिया ।। उत्तर-प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में मनोयोग से भूमिका निभाने वाले विश्वविद्यालय परिसर सहित महाविद्यालयों से 75 शिक्षकों चयन कर एक विशेष कार्यक्रम् में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम् के मुख्य अतिथि श्री हेमवतीनंदनबहुगुणा केन्द्रीय वि०वि०श्रीनगर,गढ़वाल,उत्तराखंड के पूर्व कुलपति डा० लल्लनजी सिंह रहे,जबकि सारस्वत अतिथि उ० प्र० शासन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय ने किया।

      विश्वविद्यालय परिसर संकाय से डा० प्रमोद शंकर पाण्डेय(हिन्दी विभाग), डा० अपराजिता उपाध्याय( एम एस डब्लयू विभाग) एवं डा०मनीषा सिंह( राजनीति शास्त्र विभाग) को  उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु स्मृति चिन्ह, श्रीफल,अंगवस्त्रम् एवं प्रमाण - पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक निदेशक डा० गणेश कुमार पाठक सहित अन्य विशिष्ट जनों ने उन्हें बधाई दी।