Breaking News

तालिबान पर बयान देने में जल्दबाजी ठीक नही : सुफियान निजामी



ए कुमार

नईदिल्ली ।। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के तालिबान को लेकर विवादित बयान पर दारुल उलूम फरंगी महली के प्रवक्ता सुफियान निज़ामी ने अपने बयान में कहा है कि तालिबान की हिमायत के सिलसिले में जल्दबाजी करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि हमारे मुल्क की फॉरेन पॉलिसी तालिबान के सिलसिले में क्या है ।

यह भी देखना होगा कि तालिबान ने जो दावा किया है कि हिंदुस्तान के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं उसको जारी करने की इजाजत देगा, वहां पर आम शहरी को अमन सुकून से रहने की इजाजत देगा ,अगर वाकई में यह तमाम चीजें होती हैं ,ये तमाम बातें अगर होती हैं और जो तालिबान के रिश्ते हैं हिंदुस्तान के साथ पॉजिटिव तरीके से जाते हैं तो हमें अपने मुल्क के फॉरेन पॉलिसी के तहत जो भी फॉरेन पॉलिसी हो उसका साथ देते हुए तालिबान की हिमायत या मुखालफत करनी होगी । 

इस सिलसिले में किसी भी जल्दबाजी से बचने की जरूरत है । जिस तरीके से दावे तालिबान की तरफ से किए जा रहे हैं अगर वह दावे सही होते हैं तो आखरी फैसले पर हमको देखना होगा ।



बाइट सुफियान निज़ामी , प्रवक्ता दारुल उलूम फरंगी महली