Breaking News

रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन संजय गुप्ता ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री




दूबेछपरा बलिया ।। हमेशा पीड़ितों को राहत पहुंचाने में तत्पर रहने वाली रेड क्रॉस सोसाइटी शुक्रवार को गंगा की प्रलयंकारी बाढ़ से विस्थापित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शरण लिए पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया । रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता,जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में बलिया की टीम ने पीड़ितों के मध्य राहत सामग्री का वितरण किया ।

 राहत सामग्री वितरण करते हुए चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि रेड क्रॉस हमेशा पीड़ितों के दर्द व दुख को बांटने में यकीन रखती है और इसके स्वयं सेवक/सदस्य बिना किसी भेदभाव के सेवा में विश्वास रखते है ।






बता दे कि रेड क्रास सोसाइटी की टीम ने शुक्रवार को दूबेछपरा पहुंच कर  पटरी पर शरण लिये 520 बाढ़ पीडितो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। दी गयी राहत सामग्री मे मास्क, साबुन, ब्रेड, लाई, मोमबत्ती, माचिस, बिस्कुट, नमक आदि शामिल था। 

जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था कोविड काल से ही लगातार राहत सामग्री का वितरण शिविर आयोजित कर करती आ रही है । कभी बाढ़ राहत ,तो कभी ठंढ राहत में ,तो कभी कोविड राहत।बताया कि आपदा की इस घड़ी मे सोसाइटी के सदस्य पीड़ित परिवारो के साथ खड़े है।




इस अवसर डॉ पंकज ओझा (सचिव इण्डियन रेड क्रास सोसायटी) संजय कुमार गुप्ता (चेयरमैन - इंडियन रेड क्रास सोसायटी), विजय कुमार शर्मा ( वाइस चेयरमैन ) ,विनय कुमार श्रीवास्तव, रवि शंकर तिवारी, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विजय कुमार शर्मा डॉ अमित, जितेंद्र दुबे आदि प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे ।