Breaking News

रौसड़ा में मुर्दे भी उठाते है राशन, कुल 30 अंत्योदय कार्ड पर मुखिया के नाम के अलावा अन्य का नाम नही

 


अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। जीवित राशन लेने के लिये जगह जगह माथा पटक रही है,राशन नही मिल रहा है । लेकिन इसी बेवा का पति मृतक होकर भी प्रति माह अपने नाम का राशन कोटेदारों से लेकर स्वर्ग चला जाता है । प्रदेश और केंद्र सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जहाँ एक तरफ सरकार गरीबो के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन दे रही है। किन्तु कुछ कोटेदारो और विभागीय लापरवाही से गरीब  पात्रो को राशन लाले पड़ गए है। जिसका प्रमाण क्षेत्र के रौसड़ा ग्राम सभा मे देखने को मिल रहा है जहाँ पर मुर्दे के नाम पर कोटेदार द्वारा राशन आहरण किया जा रहा है किंतु उसकी विधवा राशन के लिए दर- दर भटक रही है। 

बता दे कि  पति ओमप्रकाश के निधन के बाद विधवा इनरी देवी   अंत्योदय राशन कार्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कई बार कोटेदार सहित खाद्यय विभाग का गणेश परिक्रमा करते करते थक चुकी है। कोई सुनने वाला नही है। रौसड़ा में कुल 30 अन्तोदय कार्ड है जिनमे मात्र 35 यूनिट है। यानी  परिवार में सिर्फ एक सदस्य पति या पत्नी का नाम ही है । घर के अन्य सदस्यों का नाम ही नही जुड़ा है। इस सम्बंध में सप्लाई इंस्पेक्टर राहुल भारतीय से बात किया गया तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आपके द्वारा आया है । इसकी जांच कराकर नाम दर्ज कराने का कार्य किया जायेगा। जिससे गरीब पात्रो को सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ मिल सके।