Breaking News

अनुदानित महाविद्यालय शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने अरविंद शर्मा से की मुलाकात,दिया मांगो वाला पत्रक,श्री शर्मा ने दिया सहयोग का भरोसा





डॉ सुनील ओझा

मऊ ।। अनुदानित महाविद्यालय शिक्षक संघ  का एक शिष्ट मंडल डॉ घनश्याम दुबे ,संगठन मंत्री मऊ के नेतृत्व में , श्री अरविंद शर्मा एम एल सी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष से गृह जनपद मऊ , उनके आवास पर प्रातः 7 बजे मिला। शिक्षक संघ की तरफ से सबसे पहले श्री शर्मा जी को  सावन मास  में एक नारियल और अंग बस्त्र   डॉ घनश्याम दुबे और डॉ ए पाठक ,डॉ योगेश सिंहने समर्पित किया  ।ज्ञापन देते समय पिछली  मुलाकातों को याद दिलाते हुए , अपने वियनियमिति करण को अविलंब सपन्न कराने की बात रखी।  उन्होंने बड़े ध्यान से बातों को सुना,  संज्ञान के लिए बीएड 2006,और  ए ग्रेड का  जिक्र किया गया ।

 पिछली सरकारों के उपेक्षात्मक रवैये की चर्चा की गई सब सुन कर, आश्वश्त किया कि काम आपका  सही है और मैं इसको कराने का पूरा प्रयास करूंगा ,शिक्षको को परेशान होने की जरूरत नही है, केवल प्रतिनिधि मंडल  ही लखनऊ आये ।   

शिक्षक प्रतिनिधि मंडल में गाजीपुर से  शिक्षको का नेतृत्व डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ,डॉ अचल सिंह , डॉ अवधेश पांडेय ने   किया। आजमगढ़ से  डॉ शैलेश पाठक जिला अध्यक्ष, डॉ जयप्रकाश यादव ,डॉ प्रदीप रॉय आई टी प्रभारी,  डॉ आर के मौर्य, डॉ  योगेश दयाल सिंह,डॉ अखिलेश उपाध्याय, डॉ शैलेश कुमार,  डॉ गरिमा अग्रवाल,  डॉ मंजुला चौरसिया, डॉ पूनम श्रीवास्तव, डॉ मधुरिमा अस्थाना  जनपद मऊ से डॉ प्रशांत पांडेय, डॉ कर्मजीत सिंह, डॉ उर्मिलेश सिंह,   डॉ आर पी सिंह,डॉ ऋषिकेश पांडेय ,डॉ जफर अहमद,डॉ रफीक अहमद, डॉ मनोज उपाध्याय, डॉ बन्दना सिंह,डॉ अनामिका सिंह,डॉ रजनी सिंह,   मध्यस्थ की भूमिका श्री राजेश रॉय  प्रबन्धक शकुंतला महिला महाविद्यालय  खुरहट ,डॉ अतुल वाजपेयी ने निभाई। इस आशय की जानकारी डॉ प्रशांत पांडेय मीडिया प्रभारी ने दी।