अब 31 अगस्त हुई ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
दुबेछपरा बलिया ।। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा ,बलिया में सत्र -2021-22 में बी ए भाग -एक में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 04/08/2021 से प्रारम्भ है।अभी तक आवेदन की अन्तिम तिथि दिनांक 25/08/2021थी। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इसे विस्तारित करके दिनांक 31/08/2021कर दिया गया है।प्रवेश के इच्छुक छात्र -छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट www.anmsm.org.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं।उक्त आशय की सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.गौरीशंकर द्विवेदी एवं प्रवेश समिति के संयोजक श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह नें दी है।