Breaking News

बलिया में तड़तड़ करने वाली बुलेटो पर आज से पुलिस की निगाह होगी टेढ़ी,जाने चालको का क्या होगा नुकसान



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। आज से बलिया में बुलेट मोटरसाइकिल की चेकिंग की जाएगी । बलिया एक्सप्रेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर ने बताया है कि ओरिजिनल साइलेंसर को निकलवा कर दूसरा साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाना मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध है ।श्री नय्यर ने कहा कि मंगलवार से युद्ध स्तर पर ऐसे बुलेट मोटरसाइकिलो की चेकिंग का आदेश मेरे द्वारा दिया जा रहा है । 

बता दे कि मोटरसाइकिल के ओरिजनल साइलेंसर को निकलवाकर लोग ऐसा साइलेंसर लगाकर चल रहे जिससे निकलने वाली ध्वनि से आम लोगो को काफी परेशानी हो रही है । बता दे कि अन्य जनपदों में ऐसी बुलेट को पकड़े जाने पर 10 हजार का जुर्माना और तत्काल ओरिजनल साइलेंसर को पुलिस लगवा रही है ।

डुप्लीकेट साइलेंसर बेचने वालों पर भी हो कार्यवाही

पुलिस प्रशासन को अगर डुप्लीकेट साइलेंसर की समस्या से निजात पाना है तो इसको बेचने वाले पर भी कड़ी कार्यवाही करनी पड़ेगी ।ऐसा होने पर विक्रेताओं में भी डर पैदा होगा ।