Breaking News

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 3 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

 


बख्तियार अहमद

सिकंदरपुर  बलिया ।। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र पंदह के 6 प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान बीएसए को परिषदीय स्कूलों में विद्युतीकरण नहीं होने, शौचालय नहीं होने के अलावा ऑपरेशन कायाकल्प के कार्य नहीं होने के अतिरिक्त अन्य तमाम खामियां मिली । जिसका संज्ञान में लेते हुए बीएसए शिव नारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय हरीपुर के प्रधानाध्यापक पुष्पा वर्मा , प्राथमिक विद्यालय सरदही के प्रधानाध्यापक उमाशंकर यादव, प्राथमिक विद्यालय चवरी के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार गुप्ता का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया ।

 जबकि प्राथमिक विद्यालय खेजूरी नंबर 3 के प्रधानाध्यापक सरफुद्दीन अंसारी को अनुपस्थित होने पर 1 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया । इसके अलावा बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय खेजूरी नंबर 1 के प्रधानाध्यापक श्याम प्रकाश सिंह प्राथमिक विद्यालय खसरा नंबर 1 के अध्यापक बिंदु गोंड़ को 1 सप्ताह के अंदर विद्यालय में अधूरे कार्य को पूरा करने की चेतावनी दी । बीएसए की इस कार्यवाही से प्रधानाध्यापकों में हड़कम्प मच गया है ।