Breaking News

बिजली विभाग की लापरवाही से गयी वृद्ध की जान,मुख्यमंत्री पोर्टल पर अधिकारियों ने लगायी है तार टाइट कर दिए जाने की रिपोर्ट



पवन यादव

लक्ष्मणपुर बलिया ।। नरहीं थाना क्षेत्र के सोहांव गांव में एक वृद्ध की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दे कि गुरुवार की सुबह सोहांव के बाहर गैस एजेंसी के पास बिजली के खंभे पर 440 वोल्टेज का तार जमीन से तीन फीट के ऊपर से गुजर रहा था और जमीन पर बारिश का पानी था ।  सोहांव  गांव निवासी दहीन यादव 76 वर्ष अल सुबह शौच के लिए ताल में जा रहे थे कि बिजली के तार की चपेट में आ गए और तार से चिपक गये । ग्रामीणों ने जब इस हृदय विदारक घटना को देखा तो  इसकी सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दिया । सूचना पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से दहीन यादव की जान गई है।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नही टाइट हुआ तार

दहिन यादव की मौत सीधे सीधे बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ है,इसका जीता जागता उदाहरण मुख्यमंत्री पोर्टल है । जहाँ 21 मार्च 2021 को नितांश राय द्वारा की गई शिकायत को यह लिख कर निस्तारित करा दिया गया कि जर्जर तारों को बदल दिया गया है और लटके हुए तारों को टाइट कर दिया गया है । जिस तार की चपेट में आने से दहिन यादव की मौत हुई है,उस तार की शिकायत पोर्टल पर मार्च में ही कि गयी थी जिसका विभागीय अधिकारियों ने फर्जी रिपोर्ट के आधार पर निस्तारण करा दिया है । नीचे सबूत के तौर पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत को प्रस्तुत कर रहा हूँ -----