Breaking News

प्रधान प्रतिनिधि ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों संग की बैठक,अत्यधिक प्रवेश व ऑनलाइन शिक्षण पर की चर्चा




रमेश चंद गुप्ता

दुबहड़। शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के ग्राम पंचायत ओझा कछुआ अंतर्गत सनाथ पांडेय के छपरा स्थित परिषदीय कंपोजिट विद्यालय पर प्रधान प्रतिनिधि रजनीश पांडेय गबड़ू की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं गांव के लोगों के साथ बैठक की गई। बैठक में कोविड-19 संक्रमण काल के कारण विद्यालय बंद होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को घर पर ही मोबाइल प्रेरणा एप के माध्यम से पढ़ाई करते रहने एवं समय से विद्यालय में नामांकन कराने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ऑनलाइन शिक्षण पद्धति को अभिभावकों एवं शिक्षकों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाने के लिए बार-बार वर्चुअल मीटिंग करते रहने के लिए कहा गया। प्रधानाध्यापिका विजेता सिंह ने कहा कि जिन अभिभावकों के पास स्मार्टफोन है उनके मोबाइल में प्रेरणा एवं दीक्षा एप डाउनलोड कराकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हुए बच्चों को कक्षावार अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। ताकि बच्चे घर पर ही शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग से इस कोरोना महामारी काल में विद्यालय बंद होने की स्थिति में भी शिक्षण का कार्य कर सकें। 

इस अवसर पर निर्मला पांडेय,  मनीषा गुप्ता, दमयंती सिंह, तबस्सुम निशात, संगीता वर्मा, प्रार्थना पांडेय, श्वेता सिंह, दीपमाला यादव, चिरंजीलाल, गोपाल जी, सविता देवी, मदन पासवान, किरण वर्मा, धर्मेंद्र खरवार, संयोगिता देवी, नैना देवी, राजकुमारी देवी, चंद्रावती देवी आदि उपस्थित रहे।