Breaking News

कांग्रेसी नेता राज बब्बर व भाजपा नेत्री रीता बहुगुणा जोशी समेत 9 पर आरोप तय

 



ए कुमार

प्रयागराज ।। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने धरना प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़, पुलिस बल पर हमला करने के अपराधिक मामले में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी व कांग्रेसी नेता राज बब्बर समय 9 आरोपियों पर आरोप तय किया है।


माननीय न्यायालय ने आरोपी निर्मल खत्री व मधु सूदन समेत छह अभियुक्तों की अनुपस्थिति के कारण इनकी पत्रावली अलग करने का आदेश दिया।


मामले में तीन अन्य आरोपी शारिक अली, पप्पू खान व राजकुमार लोधी को फरार घोषित करते हुए इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट व कुर्की से पहले नोटिस जारी करने को कोर्ट ने कहा।


2015 में हुई इस घटना के समय रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थी।विशेष अदालत के समक्ष रीता बहुगुणा जोशी, राज बब्बर, प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, बोध लाल शुक्ल, राजेश पति त्रिपाठी, ओमकार नाथ सिंह, मनोज तिवारी, रमेश मिश्रा व शैलेंद्र तिवारी उपस्थित हुए।


कोर्ट ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 332, 333, 336, 337, 338, 341, 343, 352, व 307 के साथ क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के तहत भी आरोप तय किया है।