Breaking News

यूपी में 51 चिकित्साधिकारियों के स्थानांतरण,बलिया के सीएमओ का हुआ डिमोशन,भेजे गये महराजगंज

 





मधुसूदन सिंह

बलिया ।। उत्तर प्रदेश शासन ने आज स्वास्थ्य विभाग के 50 वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण किया है । इस स्थानांतरण में बलिया के सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद का डिमोशन करते हुए इनके पूर्व के जनपद महराजगंज में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर भेज दिया गया है । बलिया के नये सीएमओ के रूप में उन्नाव के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तन्मय कक्कड़ का तबादला हुआ है ।

स्टोर में जांच टीम द्वारा पकड़ी गई गड़बड़ी ने ली सीएमओ की कुर्सी

कोरोना योद्धाओं को कोरोना से लड़ने के लिए रक्षा के उपकरणों में हुई धांधली ने आखिरकार सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद को डिमोशन का मार्ग प्रशस्त कर दिया । बता दे कि स्वास्थ्य कर्मियों को देने के लिये खरीदे गये मास्क,सेनिटाइजर, ग्लब्स,आदि में बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी और मानक विहीन उपकरणों/सामानों की खरीद हुई थी । जो जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम के द्वारा भी प्रमाणित कर दी गयी थी । टीम के रिपोर्ट के बाद स्टोरकीपर को तो तकाल निलंबित कर दिया गया था लेकिन स्टोर के नोडल अधिकारी व सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही पर स्थानीय प्रशासन ने चुप्पी साध ली थी । इस घोटाले में अब स्टोरकीपर के बाद जब सीएमओ पर कार्यवाही हो गयी तो नोडल अधिकारी पर भी शीघ्र कार्यवाही होने की संभावना बलवती हो गयी है ।


लखनऊ: यूपी में चिकित्सा अधिकारियों के तबादले


51 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले हुए


यूपी में 17 जिलों के CMO भी बदले गए


डॉ हरगोविंद सिंह सीएमओ गाजीपुर बने


डॉक्टर जीएसबी लक्ष्मी सीएमओ जौनपुर


डॉ संतोष कुमार चक सीएमओ भदोही बने


डॉ श्याम नारायण दुबे सीएमओ मऊ बने


डॉ तन्मय कक्कड़ सीएमओ बलिया बने


डॉ नानक सरन सीएमओ प्रयागराज बने


डॉक्टर राजेंद्र सिंह सीएमओ फतेहपुर बने


डॉक्टर कमल चंद्र राय सीएमओ कौशाम्बी


डॉक्टर अजय राजा सीएमओ अयोध्या बने


डॉ सुरेश पटारिया सीएमओ कुशीनगर बने


डॉक्टर रामजी वर्मा सीएमओ बाराबंकी बने


डॉ मनोज अग्रवाल सीएमओ लखनऊ बने


डॉ शैलेंद्र भटनागर CMO लखीमपुर खीरी


डॉ सुशील कुमार सीएमओ बलरामपुर बने


डॉक्टर सत्यप्रकाश सीएमओ उन्नाव बने


डॉ गोविंद प्रसाद शुक्ला CMO ललितपुर।