Breaking News

बलिया के पत्रकार स्व सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी को भेजेंगे आर्थिक सहयोग



बलिया ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के पूर्वी जोन प्रभारी/प्रांतीय महासचिव मधुसूदन सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रतापगढ़ के निडर पत्रकार स्व सुलभ श्रीवास्तव की मौत/हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता व बेवा को सरकारी नौकरी के साथ अनाथ हुए बच्चो की पढ़ाई लिखायी यूपी सरकार द्वारा करने की मांग की गई है । साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रतापगढ़ में शराब माफियाओं और पुलिस के गठजोड़ की भी जांच आवश्यक है । यह भी जांच होनी चाहिये कि जानमाल का खतरा होने की लिखित शिकायत देने के बावजूद स्व श्रीवास्तव को सुरक्षा क्यो नही दी गयी ?

 श्री सिंह ने कहा है कि स्व श्रीवास्तव एक निडर व ईमानदार पत्रकार थे,इसका प्रमाण उनकी पारिवारिक स्थिति है । ऐसे में हम सभी पत्रकार साथियो का यह दायित्व बनता है कि सरकार सहायता दे रही है कि नही, इसको बगैर सोचे अपने स्तर से स्व श्रीवास्तव के परिजनों को सहायता हेतु आर्थिक करें । बलिया के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के साथियो से अनुरोध है कि अपनी अपनी तहसीलों से चंदा एकत्रित करके मुख्यालय पर जल्द से जल्द पहुंचाये ताकि स्व श्रीवास्तव की पत्नी के खाते में सहयोग राशि भेजी जा सके । मैं मधुसूदन सिंह इस निमित्त 1 हजार रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा कर रहा हूं ।