कोरोना से मौत के आंकड़ों को छुपा रही है योगी सरकार,सरकारी आंकड़े और आरटीआई से मिले जबाब में 43 गुना का अंतर
ए कुमार
लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी ने कोरोना काल मे हुई मौत के आंकड़ों को योगी सरकार द्वारा छुपा कर गलत आंकड़ो को प्रस्तुत करने का गंभीर आरोप लगाया है । पार्टी प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा है कि योगी सरकार मौत के आंकड़ो को कम दर्शा कर कोरोना नियंत्रण का जो दावा पेश कर रही है वह सरासर फर्जी और अपनी पीठ खुद थपथपाने वाला है ,क्योकि हकीकत कुछ और है ।
श्री साजन ने कहा है कि समाजवादी पार्टी शुरू से इस बात को कह रही थी कि "सरकार लगातार कोरोना से लोगों की हुई मौत के आंकड़े छुपा रही है" । आखिरकार सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में इस बात का खुलासा भी हो गया है । अपनों की मौत का आंकड़ा सरकार इस तरह से छुपायेगी किसी ने नहीं सोचा था । योगी जी ये आपके "अपने लोग" थे जो कोरोना से मरे हैं । उत्तर प्रदेश के "झूठे आंकड़े" पेश कर देश और दुनिया को आप क्या संदेश देना चाह रहे थे ? 24 जिलों के आए आंकड़ों में 43 गुना ज्यादा मौतें सरकारी हिसाब से ज़्यादा हैं । आंकड़ें चीख-चीख कर कह रहे हैं कि सरकार सिर्फ "कागजों में मैनेजमेंट" का खेल खेल रही है ।
बाइट - सुनील सिंह साजन,समाजवादी पार्टी प्रवक्ता एवं MLC