Breaking News

3 करोड़ लोगों को लगेगा जुलाई माह में टीका

 


ए कुमार

लखनऊ ।।


जुलाई में 3 करोड़ लोगों का वैक्सिनेशन कराने को लेकर सरकार ने बनाई कार्ययोजना


ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकासखंड को इकाई के रूप में तथा शहरी क्षेत्र में शहरी निकाय को इकाई के रूप में लिया जाएगा


इकाइयों को क्लस्टर्स में किया जाएगा विभाजित टीमें अस्पतालों आरोग्य व स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य भवनों पर स्थित सेंटरों में करेंगी टीकाकरण


क्लस्टर में टीकाकरण करने वाली टीम को क्लस्टर वैक्सीनेशन ग्रुप कहा जाएगा


ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने वाली टीम को मोबिलाइजेशन टीम कहा जाएगा


टीकाकरण की तिथियां पूर्व में होंगी निर्धारित सभी स्थलों पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन होगा


गांवों में नियर टू होम वैक्सिनेशन केंद्र बनाते हुए होगा टीकाकरण


मोबिलाइजेशन टीम में ग्राम प्रधान लेखपाल आशा एवं आंगनबाड़ी वर्कर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पंचायत सेक्रेट्री युवक व महिला मंगल दल होंगे


 ब्लॉक स्तर पर मोबिलाइजेशन टीम को ब्लॉक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देगा दिशा निर्देश


टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की घटना के प्रबंधन के लिए क्विक रिस्पांस टीम की दो टीमें लगाई जाएंगे


शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रयोग किया जाएगा


जून में ही एक तिहाई विकास खंडों में बन जाएंगे क्लस्टर