डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को दी शुभकामनाएं
ए कुमार
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिंदी पत्रकारिता दिवस (30 मई) के अवसर पर सभी पत्रकार भाइयों बहनो व मीडिया कर्मियों को अपनी मंगलमय शुभकामनाएं व बधाई दी है।
हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यों की स्थापना ,राष्ट्रीय चेतना विकसित करने तथा स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान राष्ट्रवाद की भावना विकसित करने मे पत्रकारिता के माध्यम से अलख जगाई गई ।आजादी की लड़ाई में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान रहा ,जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से जनचेतना व जनजागृति पैदा करने का काम किया। देश की आजादी के बाद पत्रकारिता को चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है ।
देश के सामाजिक, राजनीतिक ,आर्थिक व शैक्षिक उत्थान में पत्रकारिता और पत्रकारों का उल्लेखनीय व अविस्मरणीय योगदान रहा है। देश के विकास में को गति देने व तमाम कमियों को अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर कर सचेत करने का कार्य पत्रकारिता के माध्यम से आज भी हो रहा है ।वर्तमान समय में कोविड संक्रमण काल में भी पत्रकार जगत ने अपने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर लोगों में जनचेतना पैदा करने का काम किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं ।
उन्होंने कहा विश्वास व्यक्त किया हमेशा की तरह पत्रकार समाज की समस्याओं को रखने, और उनके निराकरण मे तथा देश व समाज के विकास व उत्थान में अपना योगदान देते रहेंगे।