Breaking News

रोजेदारों ने दिखाई इंसानियत, हिन्दू के शव को श्मशान घाट पहुंचाकर अंतिम संस्कार करवाया





ए कुमार 

बलरामपुर ।। लाख नफरत की आग को सियासतदानों द्वारा प्रदेश में फैलाकर धार्मिक सौहार्द और भाईचारे के रिश्ते को खत्म करने की कोशिश हुई अपने यूपी में मानवता और इंसानियत हमेशा जिंदा दिखी । कोरोना काल मे धर्म के ठेकेदार कोरोना के द्वारा मरने वालों के पास तक नही फटक रहे है,शव को कंधा देना तो दूर की बात है । ऐसे में जब इंसानियत को जिंदा रखने वाली खबरें पता चलती है तो दिल बागबाग हो जाता है ।

हम आपको बलरामपुर की तस्वीरें दिखाते हैं।यहां के पुरैनिया तालाब के रहने वाले मुकुंद मोहन पांडेय का कोरोना से निधन हो गया।परिवार में भी बाकी लोग कोरोना संक्रमित थे।शव को ले जाने वाले भी नही थे, धर्म की बात पर सैकड़ो की संख्या में बाहर आने वाले पड़ोसी मुहल्ले वासी अर्थी को कंधा देने के लिये बाहर ही नही निकले । ऐसे में मानवता की मिसाल पेश करते हुए यहां के कुछ रोज़ेदारों ने शव को श्मशान तक पहुंचाने का  ज़िम्मा उठाया।शव को लेकर अंत्येष्टि स्थल तक गये और फिर मृतक के पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। ऐसा है अपना उत्तर प्रदेश ।