Breaking News

यूपी पुलिस ने बिहार को दिया जोर का झटका धीरे से डिप्लोमेटिक अंदाज में




गाजीपुर।। बिहार के बक्सर में गंगा किनारे मिले 110 से ज्यादा शवों के बाद से बक्सर और यूपी का गाजीपुर जिला प्रशासन आमने-सामने हैं। बक्सर प्रशासन ने गंगा में यूपी की तरफ से जाने वाले शवों को रोकने के लिए जहां जाल लगा दिया है, वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर प्रशासन ने बिहार से आने वाले शवों को गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटाना शुरू कर दिया है। इसके जरिए यूपी पुलिस ने बिहार को डिप्लोमेटिक जवाब दिया है।

गाजीपुर प्रशासन की ओर से इसके लिए कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ये पुलिसकर्मी बिहार की तरफ से आने वाले शवों को गाजीपुर में दाखिल नहीं होने दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को बिहार के रामपुर स्थित देवल पुल और कैमूर से गाजीपुर के गहमर ले जा रहे कई शवों को यूपी पुलिस ने वापस लौटा दिया। बताया जाता है कि बड़ी संख्या में बिहार की तरफ से लोग आकर यहां गाजीपुर के गहमर घाट पर शवों को प्रवाहित कर देते हैं।