5 खरब 78 अरब कीमत की कैलीफोर्नियम संग 8 गिरफ्तार
संदिग्ध पदार्थ कैलिफोर्नियम 340 ग्राम व 10000/-रू0 के साथ बिक्री करने वाले 8 अभियुक्त गिरफ्तार
सही कैलीफोर्नियम निकला तो 5 खरब 78 अरब के करीब होगी बाजारू कीमत
ए कुमार
लखनऊ ।। पुलिस आयुक्त डी०के० ठाकुर द्वारा अपराधियो एवं वांछित अभियुक्तो व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ एन चौधरी व पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन रईस अख्तर व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी सुश्री प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर प्रशान्त कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 27 मई को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा अनुपालन लाकडाउन के दौरान संदिग्ध पदार्थ कैलिफोर्नियम की तस्करी करने वाले 08 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से संदिग्ध पदार्थ कैलिफोर्नियम 340 ग्राम व 10000/- रू0 बरामद किया गया। वादी की तहरीर व गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना गाजीपुर पर मु0अ0सं0 290/21 धारा 420/406/411/34 बनाम अभिषेक चक्रवर्ती आदि 08 नफर पंजीकृत किया गया। जांच में अगर यह वास्तविक कैलीफोर्नियम निकला तो इसकी कीमत लगभग 5 खरब 78 अरब रुपये हो सकती है ।
दिनांक 27.05.2021 को उ0नि0 कमलेश राय व उ0नि0 शिव मंगल सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील होकर अपराध एवं अपराधियों तथा आंशिक कर्फ्यू/ लाकडाउन के नियमों का पालन कराते हुए पालीटेक्निक चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पालीटेक्निक चौराहे से 8 संन्दिग्ध व्यक्तियों को घेर कर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया तथा नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके पास से संदिग्ध पदार्थ कैलिफोर्नियम व 10,000 रुपये बरामद किया गया। जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताते हये मौके पर ही गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्तियों से संदिग्ध पदार्थ कैलिफोर्नियम व 10,000 रुपये के बारे में पूछताछ करने पर अभिषेक चक्रवर्ती ने बताया कि मैने इसी पदार्थ को बिक्री कर अधिक रूपये देने का लालच दिखाकर शशिलेश राय से 120000/- रू0 लेकर भाग गया था आज हम सभी लोग इसी पदार्थ जो मेरी जानकारी में कैलिफोर्नियम है बेचने आये थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1 अभिषेक चक्रवर्ती पुत्र गोपी चक्रवर्ती नि० एस०एस०-2 डी-1 1129 एलडीए कालोनी पराग डेयरी कानपुर रोड थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष
2- महेश कुमार पुत्र विजय कुमार नि० हनुमान नगर न्यू एरिया नेवादा थाना नेवादा जिला नेवादा बिहार उम्र करीब 29 वर्ष
3 रविशंकर पुत्र स्व0 रामलखन सिंह नि० ग्राम व पो0 शाहजहांपुर थाना शाहजहांपुर जिलापटना बिहार उम्र करीब 47 वर्ष
4 अमित कुमार सिंह पुत्र अगर सिंह नि0 983 मानस नगर थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र करीब 37 वर्ष 5- शीतल गुप्ता उर्फ राज गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता नि० गुलजार नगर म0नं0 300/ए थाना बाजारखाला लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष
6- हरीश चौधरी पुत्र आशाराम चौधरी नि0 ग्राम लौकिहवा थाना कोतवाली बस्ती जिला बस्ती उम्र करीब 48 वर्ष
7- रमेश तिवारी पुत्र राजदेव तिवारी नि० ग्राम कठौतिया सांवडी थाना पैकुलिया जिला बस्ती उम्र करीब 48 वर्ष
8 श्याम सुन्दर पुत्र गया प्रसाद नि० बेलवाडांडी गांधीनगर थाना कोतवाली नगर जिला बस्ती उम्र करीब 37 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1 संदिग्ध पदार्थ कैलिफोर्नियम कुल 340 ग्राम
2-10000/- रूपया
3-वाहन मो0सा0 हीरो होण्डा रंग काला हरा नं0 यूपी 32 एवाई 0957
4 वाहन स्कूटी रंग नीला नं० यूपी 32 केएच 2425
5-वाहन चारपहिया वैगन आर कार रंग सफेद नं0 यूपी 32 एलवाई 7785
आपराधिक इतिहास
1 मु0अ0सं0 290/21 धारा 420/406/411/34 भा0द0वि० थाना गाजीपुर लखनऊ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
01. उ0नि0 श्री कमलेश राय, थाना गाजीपुर, पु. कमिश्नरेट लखनऊ
02. उ0नि0 श्री शिव मंगल सिंह, थाना गाजीपुर, पु. कमिश्नरेट लखनऊ 04. हे0कां0 743 ऋषि तिवारी थाना गाजीपुर, पु. कमिश्नरेट लखनऊ 06. कां0 793 प्रदीप चौधरी थाना गाजीपुर, पु. कमिश्नरेट लखनऊ
03. उ0नि0 श्री राकेश कुमार, थाना गाजीपुर, पु. कमिश्नरेट लखनऊ
05. हे0कां0 543 नागेन्द्र सिंह थाना गाजीपुर, पु. कमिश्नरेट लखनऊ
07. कां0 3534 सुशील कुमार थाना गाजीपुर, पु. कमिश्नरेट लखनऊ
अपडेट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गाजीपुर पुलिस ने दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे महंगी रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम रेडियोएक्टिव की बिक्री करने वाले एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके पास से 340 ग्राम संदिग्ध कैलिफोर्नियम धातु बरामद की है। लखनऊ पुलिस इस पदार्थ को जांच के लिये आईआईटी कानपुर भेज रही है और अगर यह वास्तव में कैलिफोर्नियम पाया गया तो इसकी कीमत 5 खरब 78 अरब रुपए होगी।
शुद्ध कैलीफोर्नियम के 1 ग्राम की कीमत लगभग 19 करोड़ रुपये
बता दें कि अगर यह शुद्ध हुआ तो एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीतम करीब 27 लाख डालर प्रति ग्राम (करीब 19 करोड़ रुपये) होती है।
इसकी बिक्री मिली ग्राम में होती है। इस हिसाब से इसकी कीमत 5 खरब तक जाएगी। यह प्राकृतिक नहीं लैब में मानव निर्मित पदार्थ है। इसका प्रयोग कैंसर के इलाज, एटॉमिक एनर्जी और अन्य कार्यों में प्रयोग किया जाता है।
कैंसर जैसे रोगों के इलाज में होता है प्रयोग
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार शाम गाजीपुर पुलिस ने पॉलीटेक्निक चौराहे के पास आठ संदिग्ध व्यक्तियों को तलाशी के लिये रोका तो उनके पास से एक संदिग्ध पदार्थ (वजन 340 ग्राम) और दस हजार रूपये नकद मिले। उन्होंने कहा कि जब आरोपियों से इस पदार्थ के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह कैलिफोर्नियम है जो कैंसर रोगियों के इलाज तथा गैर कानूनी काम में इस्तेमाल किया जाता है।
शुद्धता बताएगा आईआईटी कानपुर
ठाकुर ने कहा कि इस संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ को जांच के लिये आईआईटी कानपुर भेजा जा रहा हैं ,अगर यह पदार्थ कैलिफोर्नियम निकला तो इसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है । गिरफ्तार लोगों में अभिषेक चक्रवर्ती, महेश कुमार, रविशंकर, अमित कुमार, शीतल गुप्ता, हरीश चौधरी, रमेश तिवारी और श्याम सुंदर शामिल हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह संदिग्ध पदार्थ कहां से इनके पास आया।