Breaking News

शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये एसडीएम ने गांवो में लगायी चौपाल

 


बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।। पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र के 4 गांवों में एसडीएम व क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में प्रत्याशियों व गांव संभ्रांत लोगों की बैठक आहूत की गयी। जिसमें निर्विवाद मतदान सम्पन्न कराने , बुथों से संबंधित समस्याओं आदि पर चर्चा की गई। प्रशासनिक सहयोग की भी लोगों से अपील की गयी।

    शनिवार को एसडीएम बेल्थरारोड व क्षेत्राधिकारी रसड़ा द्वारा क्षेत्र के कसौन्डर, आरीपुर सरयां, पतोई व चरौवां गांव में मतदान बुथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बैठक भी की गयी। बैठक में बुथों पर होने वाली समस्याओं व बिना विवाद मतदान पूर्ण कराने संबंधी लोगों से सुझाव मांगे गए साथ ही प्रशासन स्तर से कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण मतदान करने की व्यवस्था भी प्रत्याशियों सहित उपस्थित लोगों को बताई गई। बैठक में उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड सर्वेश यादव, क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिवनारायण थाना प्रभारी भीमपुरा शिवमिलन सहित संबंधित गावो के प्रधान, बीडीसी, सदस्य प्रत्याशी व मतदाता उपस्थित रहे।