Breaking News

रविवार को मिले नरकंकाल की हुई शिनाख्त,जजौली के नीबूलाल का निकला कंकाल



बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।। थाना क्षेत्र के भीमपुरा बाजार के पास रविवार की देर शाम गेहू के खेत में मीले कंकाल की सोमवार की सुबह शिनाख्त हो गयी। कंकाल मिलने की खबर पाकर परिजनों ने मृतक की लूंगी से उसकी पहचान जजौली निवासी निबुलाल के रुप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी था और आठ अप्रैल को घर से बाहर गया लेकिन वापस नहीं लौटे था। जबकि कंकाल को देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि वह तीन से चार दिन पुराना है । वैसे इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई पता चलेगी।

    बता दे कि भीमपुरा बाजार के उत्तर पश्चिम में स्थित गेहू के खेत मे कटाई के दौरान एक कंकाल मिला था जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल  और उसके पास मील लुंगी व चप्पल को लेकर थाने चली आयी। कंकाल के मिलने की खबर चारों तरफ तेजी के साथ फैल गयी। जजौली गांव के लोगों के बीच जब यह खबर पहुँची तो वहाँ से कुछ दिन पूर्व घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटने वाले निबुलाल के परिजन सकते में आ गए। वह अगले दिन सुबह थाना पहुँचे और कंकाल के पास मिली लुंगी की पहचान की। परिजनों ने बताया कि वह आठ अप्रैल को घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे उनकी खोजबीन की गई लेकिन उनका पता नही चल सका। परिजनों से इतर लोगों में चर्चा है कि होली के आसपास किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हो गया था जिसके वह गजर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। खेत मे मिले कंकाल और परिजनों कब द्वारा बताई कहानी कही से भी मैच खाती नहीं दिख रही है। क्योंकि कंकाल की जो हालत थी वह कम से कम दो हफ्ते पहले की स्थिति दर्शा रही थी।