Breaking News

जिला अस्पताल में साफ-सफाई के साथ किया गया फल वितरण

 






विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छात्र छात्राओं ने विधिवत साफ-सफाई के साथ मरीजों को के बीच फल वितरण किया!आपको ज्ञात हो कि छात्रनेता  समाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू ने जिला अस्पताल के आपातकालीन भवन को गोद ले कर उसकी देखभाल में हॉस्पिटल प्रशासन का आए दिन सहयोग करते है,उसी कड़ी में चार वर्ष पूर्व गोद लिया अस्पताल के चार वर्ष की उपलब्धि पर नौजवानों द्वारा साफ़-सफाई व मरीजों के बीच फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तय समय के मुताबिक छात्र-छात्राएं कोरोना महामारी के बीच मास्क लगाए हाथों में झाड़ू लिए अस्पताल पहुंचे देखते देखते नौजवानों की टोली हॉस्पिटल के अन्दर दाखिला लेते ही झाड़ू लगाते हुवे वहां का कचरा साफ किया फिर मरीजों के बीच फल ब्रेड वितरण करने पहुंचे इस बीच युवाओं ने सभी को मास्क व सेनेटाईजर भी वितरित करते हुए कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक भी करते गए। समाजिक कार्यकर्ता रानू पाठक ने मरीजों का कुशल क्षेम पूछ संबंधित चिकित्सक को उचित ईलाज उपलब्ध कराने हेतु अपील भी करते दिखे। बताया कि हॉस्पिटल आपका है इसे स्वक्छ रखने की जिम्मेदारी भी आपकी है। हम सभी को जनपद की इस चिकित्सकीय व्यवस्था में मिल जुल कर सहयोग करना होगा जिससे की आम जनमानस को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। हम इसे और भी बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

इस दौरान डॉ तोषिका सिंह,डॉ अनुराग सिंह,लक्ष्मीकांत पाण्डेय,अलका सिंह,विवेक कुमार सिंह-सचिव(शिक्षा शक्ति सहयोग संस्थान),अलका सिंह-मार्गदर्शिका बृजेश प्रजापति,किरण कुमारी,शबाना परवीन,रानी कुमारी,जस्सी अहमद,बबलू यादव,लक्ष्मी पंडित, रजनी कुमारी,रुकसार आजमी,रोली कुमारी, आँचल कश्यप,सुमैया फातिमा,साजिद हमज़ा,संस्कृति  वर्मा,रीमा यादव मौजूद रहे। सभी ने युवाओं के द्वारा किए गए इस अभियान की सराहना कर इनका हौसला बढ़ाया ।