Breaking News

एसपी प्रतापगढ़ पर विधायक ने लगाया पीटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप



ए कुमार

प्रतापगढ़ ।। जिले के रानीगंज विधायक धीरज ओझा मतदाता सूची में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय पर दिन में दो बजे धरने पर बैठ गए। उनका यह भी आरोप था कि कुछ ऐसे लोग हैं जिनके ऊपर गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमे लगे हैं, फिर भी कोई कारवाई नहीं हुई।



विधायक के डीएम कार्यालय पर धरना पर बैठने की जानकारी पाकर एडीएम शत्रोहन वैश्य पहुंचे। उन्‍होंने विधायक धीरज ओझा को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। उनका कहना था कि जब तक उनकी मांग के अनुसार कार्रवाई नहीं होती, वह धरने पर बैठे रहेंगे और यह कहकर जमीन पर लेटकर जोर जोर से अपनी बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाये। इसकी जानकारी होने पर डीएम के साथ एसपी आकाश तोमर भी पहुंच गए। इस दौरान उनकी विधायक से बहस हो गई। गुस्‍साए विधायक ने अपना कुर्ता फाड़ लिया और बंगले के सामान बैठ गए। किसी तरह डीएम उन्हें मनाकर अंदर ले गए। इस घटनाक्रम से डीएम कार्यालय में अफरातफरी मच गई। बंगले के बाहर भीड़ लग गई है ।