Breaking News

पंचायत चुनाव के लिये हिंसा की ज्वालामुखी बना नरही थाने का पिपराकलां गांव,शुक्रवार की रात जमकर हुआ बवाल



बलिया ।। जनपद के नरही थाना क्षेत्र का पिपरा कलां गांव पंचायत चुनाव के लिये हिंसा का ज्वालामुखी पहाड़ जैसा हो गया है ,जो जब भी फंटेगा कई लोगो को अपनी हिंसा की लपटों में झुलसा सकता है । इस हिंसा की फ़िल्म का पहला ट्रेलर शुक्रवार की देर रात दो पक्षो की हिंसक झड़प के रूप में दिख गया है । सूत्रों की माने तो कई राउंड फायरिंग भी हुई है,अलबत्ता पुलिस फायरिंग होने की घटना से इंकार कर रही है । वही इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षो से लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है ।

ख़बर के अनुसार  नरहीं थाना क्षेत्र के पिपरा कलाॅ गांव शुक्रवार की देर रात में चुनावी रंजिश को लेकर सैकड़ो राउंड फायरिंग हुई जिससे  इलाके में हड़कम्प मच गया । वही इस मामले में स्थानीय पिकेट प्रभारी व सिपाहियों व थाना पुलिस की लापरवाही सामने आयी है ,क्योकि एक दिन पहले ही दोनों पक्षो में जमकर मार-पीट होने की बात सामने आ रही है जिसमें कोई कार्यवाही नही की गई थी और मामले को दबा रफा-दफा करने का पिकेट प्रभारी द्वारा काम किया गया,जिसका नतीजा शुक्रवार की रात में देखने को मिल गया । बता दे कि नरही थाना क्षेत्र का पिपरा कलां गांव पंचायत चुनाव में सबसे सेंसटिव व खून खराबे की संभावना वाला जनपद का पहले नम्बर का गांव बन गया है क्योंकि इस गांव में बाहरी अपराधियो की मजबूत पैठ बतायी जा रही है ।