Breaking News

लगातार दूसरे वित्तीय वर्ष :कर्मचारियों से सम्बंधित देयकों का शतप्रतिशत हुआ भुगतान



बलिया ।। पिछले वित्तीय वर्ष के इतिहास को दुहराते हुए इस वर्ष भी मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया के कार्यालय से सम्बंधित समस्त चिकित्साधिकारियों,कर्मचारियों का चाहे राज्य वित्त से सम्बंधित हो या एनएचएम से सम्बंधित हो समस्त देयकों का भुगतान कर दिया गया । मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बलिया एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि राज्य वित्त का पटल देख रहे पटल सहायक मनोज यादव ने इस बार भी दिनरात एक करके कर्मचारियों से सम्बंधित समस्त देयकों को 30 मार्च को ही ट्रेजरी में भेज दिया । बता दे कि पिछले वित्तीय वर्ष में मनोज यादव के प्रयास से ही लगभग 5 वर्षो से कर्मचारियों के लंबित देयकों का भी भुगतान किया गया था ।

 डॉ प्रसाद ने कहा कि इसी तरह एनएचएम से सम्बंधित समस्त देयकों का भी बजट के सापेक्ष शतप्रतिशत भुगतान कर दिया गया है । अगर कोई भुगतान लंबित होगा तो निश्चित ही उसमें कोई त्रुटि होगी,त्रुटि के दूर होते ही उसका भी भुगतान कर दिया जायेगा ।